अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि इस वर्ष 2025 में श्री श्री 108 बावा गणिनाथ-गोविन्द जी की वार्षिक जयंती दिनांक 23/08/2025 को मनाया जाएगा।
इसी दिन प्रातः 09:00 बजे से प्रभात फेरी (नगर-भ्रमण) का भी आयोजन किया गया है। जो कचहरी चौक से प्रारंभ होकर काली मंदिर चौक से वापस समारोह स्थल "पूलिस लाईन" लाईन तालाब के पास सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर समाज के सभी भाईयों, बहनों, युवाओं-युवतियों से नम्र निबेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को एतिहासिक और यादगार बनाएं
इस बार पूजा के साथ-साथ प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम है जो राँची में पहलीबार होने जा रहा है इसके लिए समाज के सभी बड़े-बुजूर्ग भी शामिल होकर बाबा के दरबार में अपना उपस्थिति दर्ज करवाएं ।
बाबा गणिनाथ जी के जयंती पर मैं आप सभी बन्धू-बांधनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
धन्यवादआपका विश्वासी संजय कुमार (गुप्ता (राजेश) कोषाध्यक्ष राँची नगर मध्यदेशीय वैश्य विकास समिति, राँची
सम्मानीय स्वजाति बन्धूओं,
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि इस वर्ष 2025 में श्री श्री 108 बावा गणिनाथ-गोविन्द जी की वार्षिक जयंती दिनांक 23/08/2025 को मनाया जाएगा।इसी दिन प्रातः 09:00 बजे से प्रभात फेरी (नगर-भ्रमण) का भी आयोजन किया गया है। जो कचहरी चौक से प्रारंभ होकर काली मंदिर चौक से वापस समारोह स्थल "पूलिस लाईन" लाईन तालाब के पास सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर समाज के सभी भाईयों, बहनों, युवाओं-युवतियों से नम्र निबेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को एतिहासिक और यादगार बनाएं
इस बार पूजा के साथ-साथ प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम है जो राँची में पहलीबार होने जा रहा है इसके लिए समाज के सभी बड़े-बुजूर्ग भी शामिल होकर बाबा के दरबार में अपना उपस्थिति दर्ज करवाएं ।
बाबा गणिनाथ जी के जयंती पर मैं आप सभी बन्धू-बांधनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
धन्यवाद आपका विश्वासी संजय कुमार (गुप्ता (राजेश) कोषाध्यक्ष राँची नगर मध्यदेशीय वैश्य विकास समिति, राँची